वायरल वीडियो ने मामला किया संदिग्ध: जिस समय अंचलाधिकारी की गाड़ी धू धू कर जल रही थी उसी के कुछ दूरी पर एक लड़की अंचलाधिकर को अपना पति और प्यार बताते हुए हंगामा कर रही थी।जिसका वीडियो वायरल हुआ है।वीडियो में बख्तियार पुर के दूसरे अधिकारी मामले को सुलझाने का प्रयास करने में जुटे थे।पर कभी लड़की अंचलाधिकारी को पकड़ती तो कभी अंचलाधिकारी उसपर थप्पड़ उठाते।
प्राथमिकी ने खोला राज: बख्तियारपुर थाना में अंचलाधिकरी रघुवीर प्रशाद ने लिखित आवेदन दिया है कि बेतिया की एक लड़की ने पेट्रोल डाल कर आग लगाया है,और उनको मारने की साज़िश की गई थी ।जिसको बख्तियारपुर थाना ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी शांख्य 18/22है। 12`-से पूरा प्रशासन सकते में है
जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश: पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ एसडीएम सुमित सिंह को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।अंचलाधिकारी से उस लड़की प्रीति कुमारी का कब से और क्या संबंध है प्रशासन इसकी भी जांच करेगी।लड़की पुलिस के हिरासत में है।
लड़की के आवेदन पर होगी कार्यवाही: बाढ़ ए . एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है यदि लड़की भी यदि कोई लिखित शिकायत देती है तो उसपर भी प्राथमिकी कर जांच किया जायेगा।
दिन भर रहा चर्चा: बख्तियारपुर के मुख्य मार्ग पर हुई इस घटना से पूरे बाढ़ के प्रशासनिक और आम जनों की बीच दिन भर ये चर्चा रही कि आखिर इस लड़की का क्या मामला है।जांच के बाद पूरे मामले से जल्द पर्दा उठेगा जिसका सभी को इंतजार है।
देखें वायरल वीडियो
और भी वायरल न्यूज़ और वायरल वीडियो देखने के लिए Hinditeacher.in पर Visit करते रहें।