ग्रेटर नोएडा : खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है जहाँ एक शख्स ने पंजाबी रसोई नामक एक रेस्टोरेंट से Zomato के द्वारा अपने लिए खाना आर्डर किया। बता दें की यह रेस्टोरेंट चार मूर्ति सर्किल के पास नोएडा एक्सटेंशन में स्थित है.
Image: News18 |
पूरा मामला क्या है
खबर यह है की कौस्तुभ सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना से पीड़ित हैं, और उन्होंने 14 जनवरी को अपने लिए Zomato से खाना मंगवाया। खाना खाया तो उसमे से छिपकली निकली।
बाद में डॉक्टर से बात करके उन्हें दवाइयाँ भी लेनी पड़ी, जब उनके द्वारा zomato से बात हुई तो वहां से भी कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं आया, और Zomato वालों ने खाने के पैसे रिफंड करके अपना पल्ला झाड़ लिया।
ग्राहक के द्वारा 16 जनवरी को बिसरख पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज करवा दी गई है तथा फ़ूड इंस्पेक्टर को भी शिकायत दे दी गई है, हालाँकि अभी तक रेस्टोरेंट के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.